Facebook
RSS

दो नयनन और भी

-
nisha

दो नयनन और भी
कुछ मेहके से है
कुछ चेहके से
न जाने किसी को देख के
वो बहके से है
दो नयन और भी
आज प्यार में है
खोये किसी की
यादों की बौछार में है
ये दो नयनन और भी
आज न जाने क्यों
पर किसी के इंतजार में है...